15 बोतल अवैध शराब सहित 1व्यक्ति को दबोचा ,मामला दर्ज

बटाला, 26 जुलाई ( संजीव नैयर , अविनाश) : नई आबादी उमरपुरा में से पुलिस ने 15 बोतलें अवैध शराब बरामद कर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी एसएचओ परमजीत सिंह की अगवाई में एक्साईज स्टाफ की तरफ से गुप्त सूचना मिलने पर नयी आबादी  उमरपुरा आरोपी हीरा सिंह पुत्र सुलखण सिंह के घर में छापेमारी कर 15 बोतलें हरियाणवीं अवैध शराब बरामद किया गया। मौके पर आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मौके पर टीम के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल,एएसआई रणजोध सिंह, एएसआई हरजीत सिंह, सिपाही नरिंदर लाल उपस्थित थे। एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी  अवैध शराब बेचने के कई मामले दर्ज है।पूछताछ जारी है।

Related posts

Leave a Reply