लेटेस्ट: भगवान सिंह चौहान द्वारा फगवाडा चौक होशियारपुर में Best Zone Gym का उद्घाटन

होशियारपुर (आदेश ) आज 23 नवंबर सवेरे 11 बजे फगवाडा चौक होशियारपुर में Best Zone Gym का उद्घाटन सीनियर बसपा आगू भगवान सिंह चौहान ने किया । इस दौरान उन्होंने कहा के वर्जिश सेहतमंद रखती है और नौजवान नशों जैसी अलामतों से भी परे रहतें हैं। उन्होंने कहा के हर किसी को कसरत करनी चाहिए ताके सेहतमंद समाज की सिरजना हो सके.

इस मोके पर
जिम के मालिक गुरप्रीत गोपी, ऐडवोकेट रोहित जोशी, समितर सिंह सीकरी बसपा आगू, संजय शर्मा, दीप तथा अनेक शुभचिन्तक उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply