श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से चलाये जा रहे निशुल्क योग प्रशिक्षण शिवर में भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने हिस्सा लिया

होशियारपुर: आज शहीद उधम सिंह पार्क, रोशन रोड, होशियारपुर में श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से चलाये जा रहे निशुल्क योग प्रशिक्षण शिवर में भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने हिस्सा लिया I उन्होनें सभी सदस्यों के साथ मिल कर योग किया I भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रधान संजीव अरोड़ा ने सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया I

उन्होनें कहा कि योग पुरातन समय से भारतीय समाज में चला आ रहा है I पुराने ज़माने में साधू संत योग के बल से ही भयानक बीमारियों का इलाज कर लेते थे I योग के दुवारा हम ना केवल शारीरिक रोगों से बचाव कर सकते है अपितु मानसिक शांति एवम अध्यातम कि और भी अगर्सर हो सकते है I योग हमे बैठने का तरीका, प्राणायाम तथा ध्यान संयुक्त रूप से सिखाता हैं। नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दुवारा दियें गये निर्देशों का पालन करे I भारत विकास परिषद के जिला प्रधान मोदगिल जी ने सभी को किस योग कैंप में रोजाना हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया I
       संस्था की तरफ से संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने भारत विकास परिषद के आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत एवम् धन्वाद किये एवं इस मुफ्त योग शिवर में रोजाना साथियों सहित आने का निमंत्रण दिया I संस्था के मीडिया एडवाइजर नाकड़ा ने बताया कि  शहीद उधम सिंह पार्क, रोशन रोड, होशियारपुर में संस्था की और से यह योग प्रशिक्षण शिवर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक समाज के सभी लोगो के लिए बिलकुल मुफ्त चलाया जा रहा है I 
उन्होंने लोगो से अपील की कि जयादा से ज्यादा लोग योग को अपनी दिनचर्या में जोड़े एवम सुबह कम से कम एक घंटा अपने लिए अपनी सेहत के लिए जरुर निकले I उन्होंने कहा कि सरकार दुवारा दियें गये निर्देशों का पालन करे I उन्होंने लोगो से अपील की कि सभी अपने साथ अपनी दरी, मास्क एवम सभी जरुरी सामान साथ ले कर आये I उन्होंने कहा कि जयादा से ज्यादा लोग इस प्रशिक्षण शिवर का हिसा बने | इस मोके पर मोहिंदर मेहता, पूजा शर्मा, सोनिया, संजीव जग्गी, रविन्दर गुप्ता, तरसेम सिंह, अनिल कोहली, वरिंदर चोपड़ा, रमेश भाटिया आदि उपस्थित थे |


Related posts

Leave a Reply