बड़ी ख़बर: होशियारपुर के कस्बा भुंगा  पुलिस चौकी के इंचार्ज राजविंदर सिंह व पुलिस कर्मचारियों पर हमला, पांच ग्रिफ्तार READ MORE: CLICK HERE ::

होशियारपुर (आदेश, चौधरी ): होशियारपुर के कस्बा भुंगा में  पुलिस चौकी के इंचार्ज राजविंदर सिंह और उनके साथ गश्त पर निकले दो अन्य कर्मचारियों पर रात करीब 10:00 बजे कुछ लोगों ने हमला कर दिए जिसके चलते राजविंदर सिंह  समेत दो अन्य पुलिस कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार रात करीब 10:00 से 10:30 बजे भुंगा  के पास ही दोसड़का में  

बैठे  कुछ लोगों को शराब पीने से मना कर रहे थे कि अचानक 10-15 लोगों ने उन पर दातर वगैरह से हमला कर दिया। जिसके चलते चौकी इंचार्ज राजविंदर सिंह के सर पर चोट लगी है जब के किरपाल सिंह और  सुरेंद्र सिंह  भी गंभीर घायल हुए हैं. खबर लिखे जाने तक वह तीनों सिविल अस्पताल में दाखिल थे.

हमला करने वालों पर होगी सख्त कारवाई – डीएसपी खख 

इस सम्बन्ध में डीएसपी दलजीत सिंह खख ने कहा है कि पांच आरोपी पकड़ लिए गए हैं और बाकी की तलाश जारी है. उन्होंने कहा  कि कानून के अनुसार पुलिस पर हमला करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी। 

 

Related posts

Leave a Reply