LATEST NEWS: हिन्दू संगठनो की ओर से राज्यव्यापी काल के मद्देनज़र आज होशियारपुर में हजारों की तादाद में विशाल रोष धरना

होशियारपुर (आदेश ) अमृतसर के पास मानावाला में दशहरा पर्व पर भगवान श्री राम जी का अपमान करने वाले संप्रदायक दंगा करवाने की ताक में रहने वाले दोषियों के खिलाफ हिन्दू संगठनो की ओर से राज्यव्यापी काल के मद्देनज़र आज होशियारपुर में हजारों की तादाद में हिन्दू संगठन सब्जी मण्ड़ी में रोष धरना स्थल पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन में भाग लिया व श्री हनुमान जी का स्हृदय पाठ किया ।

इस अवसर पर विशेष रूप संत चरन दास जी और हिन्दू महासभा से महंत सूरज प्रकाश और भगवान बाल्मिक शक्ती सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार , ईशान मेहरा , शिवरात्री एवंम उत्सव कमेटी के संस्थापक हरीश खोसला और भाजपा महिला ओ बी सी सैल की प्रदेश सैक्टरी सुरेंद्र कौर सैणी , शिवसेना महिला विंग से सुनीता , संतोष कुमारी , वीना रानी , पूर्व एम सी व होशियारशुर संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली , राधा किशन सेवक मण्ड़ल के प्रधान कमल वर्मां जी , शिवसेना बालठाकरे प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा , शिवसेना बालठाकरे से शशी डोगरा , शम्मी शर्मां , जावेद खान , हरजिन्द्र , परशुराम सेना के पंजाब अध्यक्ष आशूतोष शर्मां , अखिल भारतीय ब्राहम्ण ऐकता परिषद के प्रधान योगेश चौबे , क्रांती सैना के संस्थापक बब्बा हांडा , शिवसेना हिन्दोस्तान के अध्यक्ष रजिन्द्र राणा ,


श्री राजपूत करणी सेना युवा मोर्चा के पंजाब प्रधान दिलबाग सिंह मिन्हास ( बागी ), हिन्दू संघ के प्रधान पंकज बेदी , राष्ट्रीय यवा वाहिनी के प्रधान अनमोल जैन अशवनी छोटा , राजन शर्मां , राजन शर्मां , दिपक पुरी, नरेंद्र कुमार, हरी सिंह सैणी भारतीय सनातन महावीर दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद और प्रदेश उप्पाध्यक्ष भारत भूषण वर्मां , ब्राहम्ण कलियाण परिषद के अध्यक्ष के सी शर्मां , आल ईण्डिया शिरोमणी मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाखा बग्गा , शिवसेना धर्म प्रचार मण्डल व शिवशक्ति राधे किशन के अध्यक्ष लक्की माधव , बजरंगदल हिन्दोस्तान से मनमोहन राणा , प्रदीप कुमार , व मोहन लाल , कृष्ण किरपा सेवा समिती के अध्यक्ष रमन बब्बर , नई सोच संस्था के संस्थापक अश्वनी गेंद , भगवान बाल्मिक गुरू रविदास सेना के संस्थापक एस एम सिद्धू , युवा परिवार मंच के अध्यक्ष पवन कुमार , सफल भारत गुरू परंपरा से वीर प्रताप राणा , राजपूत ऐकता मंच से साहिल डडवाल , दिव्य ज्योति संस्थान से पवन , ब्लड़ एसोसेशियन से सुमित गुप्ता , भाजपा नेता संजीव दुआ , चेतन सूद , रोटरी क्लब से मनोज ओहरी , प्रसिद्ध समाज सेवक रिशी कुमरा जी , यूथ सिटीजन कौंसिल के संस्थापक रमन घई , और बहुत सारी हिन्दू संस्थाओ ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर समूह हिन्दू संस्थाओं ने एक स्वर में मानावाला में किए घृणित कार्य की घोर निंदा की व इस घटना की सारी जिम्मेदारी पंजाब व केंद्र सरकार की है क्योंकी सरकारों की गलत नितियों के कारण ही आज हिन्दू विरोधी ताकतें हिन्दू धर्म को अपमानित करने पर आमदा हैं सरकारों की नालायकी से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को संप्रदायिक शक्तियां अंजाम देने में सफल हो रही हैं हम समय समय पय संबधित सरकारी विभागों को निरन्तरइन अराजक तत्वों के बारे में अवगत करवाते हैं कि पंजाब के इन शरारती तत्वों को संप्रदायक दंगे करवाने के लिए फंड़िग तक की जाती है परन्तू सरकारों को पूरी जानकारी होने के बावजूद भी समय रहते उचित कारवाई नहीं की जाती जिस कारण आए दिन सोशल मिडिया हो या फिल्मी लोग आए दिन हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जिससे हिन्दू समाज की सहन शक्ति समाप्त होती जा रही है जिससे पंजाब में हिन्दूओं को पंजाब सरका उग्र अंदोलन की ओर कूच करने के लिए मजबूर कर रही है ।

इस अवसर पर तमाम हिन्दू संगठनो ने कहा कि पंजाब में आजतक हिन्दू मुख्यमंत्री नहीं और पंजाब का हिन्दू सविधान की कद्र करते हुए कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई भी धर्म का हो उसका कृत्वय है कि वो सभी धर्मों की समान रूप से अपने दायित्व की पूर्ति करे क्योंकि पिछले दिनों इन्ही शरारती दंगाईयों ने गुरू ग्रंथ साहिब का भी अपमान करने का सिलसिला शुरू किया था और पंजाब सरकार ने उन पर धारा 302 के तहत कारवाई करके दोषियों पर कारवाई की थी पर ना जाने सरकार को हिन्दू धर्म का अपमान एक सगीन घटना के रूप में दिखाई नहीं दिया इसलिए मुख्यमंत्री कैप्टन साहेब से अपील हे दोषियो पर 302 के तहत मुकद्दमां दर्ज किया जाए बचते बाकि दोषियों को फौरन पकड़ा जाए वरना हिन्दू इसे पंजाब सरकार का सौतला व्यवहार समझते हुए उगऽ अंदोलन की और अग्रसर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पंजाब सरकार पर होगी

इस अवसर पर कुनाल , सन्नी पंड़ित , टांड़ा से जस्सा पंड़ित , सन्नी पंड़ित , नवल किशोर कालिया , कांग्रेस नेता हैप्पी सूद , प्रसिद्ध समाज सेवक व कांग्रेस नेता राजेन्द्र परमार , श्री राजपूय कर्णी सेना के विनोद ठाकुर , एडवोकेट नरसिंह डडवाल ,वेदप्रकाश शास्त्री , शिवसेना के सर्बजीत साबी , मोहिन्द्र बिट्टू , परमजीत पाला , कर्ण ठाकुर , संजीव सूद , प्रसिद्ध कथा वाचक भारतीय सनातन महावी दल के सचिन शर्मां , भाजपा एस सी सैल के दिलबाग सिंह सिद्धू , पंड़ित संजीव शास्त्री झा , भातीय महावीर दल के चंदन कुमार , भगवान बाल्मिक सेना के राकेश कुमार राॅकी , मनदीप कुमार मन्ना , लक्की झा , एडवोकेट राजन , व हजारों र भक्त मौजूद थे

Related posts

Leave a Reply