BIG NEWS : गुरदासपुर में कोविड़-19 के तीन संदिग्ध पाजिटिव, गुरदासपुर का आंकड़ा हुआ चार, एक की हो चुकी है मौत

ASHWANI KUMAR
BUREAU
CANADIAN DOABA TIMES

GUDASPUR
गुरदासपुर में कोविड़-19 के तीन संदिग्ध पाजिटिव, गुरदासपुर का आंकड़ा हुआ चार, एक की हो चुकी है मौत 
Gurdaspur 30 April :- 
गुरदासपुर में कस्बा काहनूवान के गांव भट्टियां में तीन संदिग्ध मरीज कोविड़-19 पाजिटिव पाए गए है। उक्त तीनों मरीज श्री हजूर साहिब से लौटे थे। जिला प्रशासन की ओर से उक्त तीनों मरीजों को सिवल अस्पताल गुरदासपुर में आईसोलेट किया गया था ।

इसकी पुष्टी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से की गई। 
गौर रहे कि इससे पहले भी ब्लाक काहनूवान के गांव भैणी पसवाल का एक मरीज संक्रमित पाए गए था जिसका मौत हो गई थी। यहां गौर रहे कि गुरदासपुर अब ग्रीन जोन नही रहा। उक्त तीन पाजिटिव मरीजों के साथ गुरदासपुर का आंकड़ा चार हो गया है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

Related posts

Leave a Reply