दीपांशु घई को भाजयुमो युवा मोर्चा के प्रदेश जनरल महासचिव बनने पर किया सम्मानित

गढ़दीवाला 30 जुलाई (चौधरी) : भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब की हुई नई नियुक्तियों में दीपांशु घई को पंजाब युवा मोर्चा का जनरल महासचिव नियुक्त किया गया।दीपांशु घई की नियुक्ति के उपरांत जिला मुकेरियां युवा मोर्चा के प्रधान योगेश सपरा ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया है।इस मौके योगेश सपरा ने कहा कि दीपांशु घई पिछले लंबे समय से पार्टी और समाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

अब पार्टी ने उन्हें नया पद देकर प्रदेश की युवा टीम के साथ  उन्हें काम करने का अवसर प्रदान किया है।इस मौके नव नियुक्त प्रदेश जनरल महासचिव दीपांंशु घई ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा दीगई जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी व जिम्मेदारी से निभाएंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समूह पार्टी वर्करों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। 

Related posts

Leave a Reply