भाजपा में शामिल हुए सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात की

भाजपा  में शामिल हुए सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात की

तीक्ष्ण सूद,अविनाश राय खन्ना, निपुण शर्मा भी साथ हुए उपस्थित
होशियारपुर (2दिसंबर) जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में भाजपा परिवार में शामिल हुए श्री गोबिंद राय पूर्व इंटक जिला अध्यक्ष कांग्रेस, श्री सुनील दत्त पराशर समाज सेवक, श्री अजय शर्मा रिटायर्ड रीडर एडिशनल सैशन जज होशियारपुर एवं प्रधान श्री शिव शक्ति नौजवान सभा हरी नगर होशियारपुर, श्री बब्बलू कुमार समाज सेवक, श्री करण कुमार है समाज सेवक, श्री विशाल मल्होत्रा समाज सेवक, श्री मुहम्मद क़ुर्बान  मुस्लिम लीडर, डॉ सत्यम समाज सेवक, डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस लीडर, श्रीमती गुरदेव कौर रिटायर्ड सरकारी पद, श्री तीरथ राम पूर्व कांग्रेस पार्षद,श्रीमती रजनी समाज सेविका, श्री पलविंदर सिंह नांणी जिला सेकेटरी एवं वार्ड इंचार्ज कांग्रेस, श्रीमती गुरप्रीत कौर पूर्व पार्षद कांग्रेस, श्री बलविंदर सिंह बिल्ला प्रधान सिटी कांग्रेस सेवा दल, श्रीमती दलवीर कौर जिला महिला कांग्रेस महासचिव, के साथ केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश जी ने विशेष मुलाकात की।इस मौके पर विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना,पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मेयर शिव सूद,पंचायती राज सेल प्रदेश अध्यक्ष विजय पठानिया,जिला महामंत्री मीनू सेठी,जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा उपस्थित हुए।न जिला भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया,उनको विश्वास दिलाया कि भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो को सम्मान दिया जायेगा और उनके इलाके की हर समस्या का समाधान किया जायेगा।श्री सोम प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतिओं और झूठे वादों का पर्दाफ़ाश हो चुका है।जिससे निराश होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे है और पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोग तैयार है।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों का भाजपा के साथ जुड़ना मोदी सरकार की नीतियों पर मोहर है।

Related posts

Leave a Reply