अब गौरां गेट के दुकानदारों ने कांग्रेसी  विकास के मॉडल के खिलाफ उठाई  अवाज 

अब गौरां गेट के दुकानदारों ने कांग्रेसी  विकास के मॉडल के खिलाफ उठाई  अवाज 
 तीक्ष्ण सूद से मिल कर कहा  कि  गौरां गेट के कोतवाली बाजार में टाइलें  लगाने पर दुकानदारों को होगा भारी नुकसान:
होशियारपुर( 11 दिसंबर ) विकास के नाम पर झूठी  वाह वाही  लुटने के लिए स्थानीय कांग्रेसी नेता नित नई युक्ते निकाल रहे है।  अब तो शहर निवासी भी कहने लगे है कि वीआईपी  कल्चर खत्म  करने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार रिवन काट कर उद्घाटन करने वाली सरकार बन कर रह गई है।  बेशक पंजाब सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए एक पैसा भी फंड जारी नहीं किया गया।  नगर निगम के फंडों से निगम द्वारा  पास करवाए गए  कामों के उद्घाटन नगर निगम चुनावों में  वोटें  हासिल करने के लिए किये जा रहे है।

 बहुत से विकास के नाम पर किये गए कामों से लोगों को रहत की बजाए दिक़्क़त ही पेश आई है।  ऐसा ही नजारा कमेटी बाजार से शुरू होकर घंटाघर तक नई बनाई जाने वाली प्रस्ताविक  टाइलों की सड़क शुरू होने पर देखने को मिला जब पूरे बाजार के दुकानदारों ने टाइलों से सड़क बनाने का खुलकर सड़क पर उतर कर विरोध किया।  उनका कहना है कि  यह सड़क पीसी कारपेट विछाकर बनाई जानी चाहिए न कि टाइलों  से क्योंकि कुछी  दिन के बाद टाइलें टूट कर विखर जाएगी क्योंकि वहां  पर अत्याधिक ट्रैफिक चलता है।  दुकानदारों ने कहा कि हलकी सी बरसात से इस सड़क पर कई दिन तक नरक का माहौल बना रहता है इतना ही नहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री कृष्ण सैनी के नेतृत्व में दुकानदारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद से भेंट करके टाइलों  से सम्बन्धित सड़क न बनाने की मांग रखी तथा ज्ञापन सौंपा।  श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भाजपा शहरवासिओं के हर सुख-दुःख के साथ खड़ी है तथा वह विकास के नाम पर मनमर्जियाँ तथा भृष्टाचार  नहीं होने देगी।  उनहोंने सम्बन्धित अधिकारिओं को भी दुकानदारों की मांगे मानने को कहा। इस मौके पर  जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण अरोड़ा, यशपाल शर्मा, शिव कुमार काकू, करण कपूर  के इलावा सुदर्शन सिंह बेदी, दिनेश सोढ़ी, गौरव सूरी, बिंदु शर्मा, राकेश नय्यर, गौरव मालिक, संदीप जग्गी, चाहत चोपड़ा, रविकांत, मोहित अरोड़ा, अजय ठाकुर,  विशाल चौधरी, कृष्ण चौधरी, अनिल अरोड़ा, संजीव हांडा, पिंटू आनंद, सुनील कालिया, सुधीर कुमार, गुरदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।  

 
 

Related posts

Leave a Reply