भाजपा जिला महिला मोर्चा की टीम गठित: जिला महामंत्री की कमान बिंदु सूद व गीता कोहली को
होशियारपुर 18 जनवरी (आदेश , करण लाखा ) जिला भाजपा द्वारा प्रेस नोट में जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए जिला महिला मोर्चा के विस्तार किया गया है। प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष मोना जैस्वाल,जोनल प्रभारी सुभाष शर्मा,जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महिला मोर्चा प्रभारी राकेश सूद से विचार-विमर्श के बाद यह नियुक्तियां की गई है। इसमें बिंदु सूद व गीता कोहली को जिला महामंत्री की कमान सौंपी गई है।
जबकि जिला उपाध्यक्ष के नाते त्रिशला शर्मा,मीना सूद,हरभजन कौर बोदल,नीरू ग्रोवर को दायित्व मिला है।इसके साथ जिला सचिव के नाते दविंदर कौर सूरी,नीलम कुमारी, कुलविंदर कौर,ऊषा भल्ला, कमलेश रानी को नियुक्त किया गया है।इसके इलावा जिला कोषाध्यक्ष इंदु सूद,कार्यालय सचिव रजनी सूद,सह-कार्यालय सचिव सतनाम कौर, आई.टी इंचार्ज हेम लता विग,को-आई.टी शिवानी शर्मा जबकि परमजीत कौर,दलविंदर सैनी,गुरदिश कौर, कमलजीत कौर,गीतिका अरोड़ा,कांता देवी, अर्चना सूद,ऊषा सिंह,रोज़ी,शमीम लता,सुमन चोपड़ा को टीम में शामिल किया गया है।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp