गढशकर में बीजेपी ने पजाब सरकार खिलाफ की रोष रैली


गढशकर ( अशवनी शर्मा ) : भारतीय जनता पार्टी मंडल  गढ़शंकर की तरफ़ से ‘पजाब में 125 से अधिक व्यक्तियों के ज़हरीली शराब से मरने वालों की दुखद मृत्यु का कारण बनी कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाकाम पँजाब सरकार के ख़िलाफ रौश प्रदर्शन किया गया ।उनके परिजनों को इंसाफ़ दिलाने के लिए आज दोपहर 2 बजे  सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी  गढ़शंकर के कार्यालय में एकत्रित हो कर मार्च करते हुए नंगल चौंक मे धरना प्रदर्शन के लिए पहुँचे।

पंजाब की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़  जमकर नारेबाज़ी हुई और इस मामले की CBI जाँच करवाने की माँग करते हुए कैप्टन सरकार से इस्तीफ़ा माँगा।इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल प्रधान श्री जसविंदर राणा जी ने की पंजाब कार्यकारिणी के सदस्य श्री आर पी धीर,सीनियर बीजेपी लीडर सुनील कुमार खन्ना व सरदार करनैल सिंह सहित राजीव कुमार, विनीत कुमार, गौरव शर्मा, संदीप शर्मा, ज्योति कुमार, नितिन शर्मा,अनेक सिंह बेदी,गुरशरण सिंह बेदी,डॉक्टर शम्भू,गुलशन राणा, रणजीत राणा,हैप्पी रणा,बिल्ला कम्बाला,रिंकू बोड़ा , जॉनसन तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply