दसूहा में भाजपा संगठन विस्तार के लिए हुई अहम बैठक

दसूहा 29 जुलाई ( चौधरी ) : आज दसूहा शहरी मण्डल प्रधान कुन्दन लाल जी के निवास स्थान पर जिला प्रधान श्री संजीव मिन्हास की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें प्रदेश उप प्रधान नरेंद्र परमार विशेष रूप में उपस्थित हुए।मीटिंग में संगठन के विस्तार के लिए मण्डल अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया गय।इस मौके पर परमार ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है।

जिसने हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता है।उन्होंने बताया कि आने वाले नगर कौंसिल चुनाव तथा विधान सभा चुनावों में पार्टी बूथ स्तर पर कार्य करेगी।इस मौके पर मण्डल अध्यक्षों को भिन्न भिन्न कार्य सौंपे गए।इस मौके पर श्री अजय कौशल सेठू जिला महासचिव, कैप्टन करण सिंह जिला उपाध्यक्ष , योगेश सपरा जिला प्रधान युवा मोर्चा,मण्डल प्रधान दसूहा देहाती किरपाल सिंह,मण्डल प्रधान तलवाड़ा सुभाष बिट्टू,मण्डल प्रधान दसूहा शहरी कुन्दन लाल,पुष्पिंदर सिंह,शाम सिंह,संजीव सहोता तथा हेमंत कुमार उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply