हिन्दू देवी-देवताओं काअपमान सहन नही होगा-जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा

हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान सहन नही होगा-निपुण शर्मा

तीक्ष्ण सूद,शिव सूद समेत भाजपा नेताओं ने की घोर निंदा

होशियारपुर 9जून, (CDT)
मुकेरियां में महाराणा प्रताप की फ़ोटो फाड़ने वाले विवादास्पद मामले की जिला भाजपा ने कड़ी निंदा की है।
जिला भाजपा कार्यलय द्वारा जारी संयुक्त  प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निपुण शर्मा,पूर्व मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व श्री मेयर शिव सूद,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय पठानिया, महामंत्री श्री विनोद परमार,श्री सतीश बावा, श्री सुरेश भाटिया  ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू समाज की शान है।
जिनकी वीरता और राष्ट्रभक्ति हम सबके लिए प्रेरणा है। किसी घटिया मानसिकता के लोगों ने इतना घिनौना काम किया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने  कहा कि सभी देशवासी महाराणा प्रताप का सम्मान करते है। इस घटिया हरकत करने वालो ने समाज मे घृणा फैलाने की नापाक कोशिश की है। पुलिस प्रशासन तुरंत मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोषियों को गिरफ्तार करें

Related posts

Leave a Reply