UPDATED : 19 को होने वाली भाजपा की रैली स्थगित

19 को होने वाली भाजपा की रैली स्थगित
मुकेरियां/होशियारपुर (आदेश , करन लाखा, चौधरी ) आगामी 19जनवरी को म्यूनिसपल कमेटी परिसर मुकेरियां में होने वाली भाजपा की रैली स्थगित कर दी गई है.

दोआबा टाइम्स को भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते भाजपा की रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

Related posts

Leave a Reply