LATEST: होशियारपुर निगम में भाजपा का मेयर ही बनेगा, भाजपा ने बाकी रहते वार्डों  के उमीदवारों की  लिस्ट जारी की-निपुण शर्मा

भाजपा ने बाकी रहते वार्डों  के उमीदवारों की  लिस्ट जारी की :
होशियारपुर 3 फरवरी (आदेश , कारन लाखा ) प्रदेश भाजपा की चुनाव संचालन समिति ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में आज नगर निगम होशियारपुर  के बाकी रहते 8 में से 7  वार्डों के उमीदवार घोषित किये है।

 इस मौके पर घोषण  करते हुए जिला अध्यक्ष  निपुण शर्मा ने बताया कि  वार्ड नंबर 8 से  स. अमरजीत सिंह, वार्ड नंबर 9 से श्रीमती पिंकी रानी,वार्ड नंबर 19 से श्रीमती सुनीता रानी, वार्ड नंबर 20 से श्रीमती गगनदीप कौर, वार्ड नंबर 24 से श्री संदीप कुमार , वार्ड नंबर 45 से श्रीमती रंजू शर्मा, वार्ड नंबर 48  श्री अनिल हांडा के नामों की घोषण की और कहा कि हमारे सभी उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव  जीतेगे और निगम में भाजपा का मेयर ही बनेगा।

 
 

Related posts

Leave a Reply