breaking : आप के लिए खतरे की घंटी,डा. चब्बेवाल की नीतियों व चुंबकिय आर्कषण के चलते नौजवानों ने AAP को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

होशियारपुर (Dr. Mandeep) डा. राज की सोच व हल्के की सेवा के जज्बे से प्रभावित होकर बड़ी सं2या में पुरहीरां के नौजवान आम आदमी पार्टी को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने पर लोकसभा हल्का होशियारपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डा. राज ने खुद नौजवानों का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर नौजवानों ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों तथा डा. राज की चुनावी घोषणाओं के साथ खासे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब पक्षीय तथा नौजवानों को बेहतर जीवन मुहैया करवाने के लिए प्रयत्नशील है।

 

इस मौके पर मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुलशन कुमार, गगनदीप सिंह, अर्शदीप, आशुतोष, मनप्रीत सिंह, परछोतम कुमार, मनी, सुखवीर सिंह, सुखदेव सिंह, अमित पाठक, सचिन कुमार, जगतार सिंह, मनदीप सिंह, सूरज आदि युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। इस मौकेपर उन्होंने कहा कि हम डा. राज के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तथा डा. राज को बहुमत के साथ जिताना हमारा लक्ष्य होगा।

Related posts

Leave a Reply