BREAKING.. गढदीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना में करोना पाॅजटिव मरीज मिला

गढदीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना में करोना पाॅजटिव मरीज मिला

गढदीवाला (लालजी चौधरी /योगेश गुप्ता /पी. के) : आज सुबह गढ़दीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना में एक करोना पाॅजटिव मरीज सामने आया है। जिससेे आसपास के गावों में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सतनाम सिंह पुत्र लश्कर सिंह निवासी भाना जो पिछले दिनों किसी केस के चलते जेल में था और 30 मई को ही जेल से बाहर आया था। इस समय वह लुधियाना में जेरे इलाज हैं।

Related posts

Leave a Reply