BREAKING :  गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा में संत बाबा हरनाम सिंह जी की बरसी समागम श्रद्धापूर्वक से संपन्न

संत महापुरुषों,राजनितिक नेताओं तथा हजारों संगतों ने बाबा जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए
 गढ़दीवाला 4/1/2020 (योगेश गुप्ता) :  संत बाबा हरनाम सिंह जी की बरसी सम्बधी गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा में चार दिवीय संकल्प नाम अभ्यास कमाई समागम श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। आज इस समागम दौरान गुरुद्वारा साहब के मुख्य सेवादार संत सेवा सिंह ने समागम की चढ़दीकला के लिए अरदास की ।

उपरांत भाई धनवंत सिंह,भाई मनजीत सिंह पठानकोट वाले, भाई हरजोत सिंह जख्मी और भाई इंद्रजीत सिंह,संत हरि सिंह रंधावे वालों आदि ने संगतें को अपने कीर्तन से निहाल करके गुरु चरणों से जोड़ा।।इस मौके नामवर कथाकार भाई जसवंत सिंह ने संकल्प विचार करके संगतों को नाम बाणी के साथ जुड़ कर खंडे बाटे का अमृत पान करने की अपील की।

आज प्रातः श्री अखंड पाठ के भोग उपरांत शाम साढे 3 बजे तक सजाए गए दीवान में सिंह सहिबान संत -महापुरुषों और राजनीति नेताओं ने संत बाबा हरनाम सिंह जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। इस मौके पर आई हुई महान शख्सियतों को गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार संत सेवा सिंह जी ने सम्मानित किया। इस मौके मास्टर सतपाल सिंह, मास्टर परमजीत सिंह, जगतार सिंह , सुखवीर सिंह चोहका, कश्मीर सिंह मांगा, तरसेम सिंह, डा हरजीत सिंह,भाई ज्वाला सिंह,भाई सुखविंदर सिंह,लवदीप सिंह,हरप्रीत सिंह,जगजीत सिंह कनाडा, सरताज सिंह आस्ट्रेलिया,प्रदीप सिंह तलवंडी, हरजीत सिंह, गुरनाम सिंह सहोता, कुलदीप सिंह मिर्जापुर, जसवीर सिंह,बलवीर सिंह,बलविंदर सिंह,जसवंत सिंह, पिंदी , मन्ना सहित भारी संख्या में संगतें उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Reply