Breaking : शिव सेना हिन्दुस्तान के नेता पर चलाई गोलियां, साथी अशोक कुमार की मौत

GURDASPUR (ASHWANI) गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल में कुछ अज्ञात लोगों ने शिव सेना हिन्दुस्तान के नेता हनी महाजन व उसके साथी अशोक कुमार पर गोलियां चलाई, जिसके चलते अशोक कुमार की मौत हो गई है जबकि हनी महाजन गंभीर रूप से जख्मीं हो गया है।

उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

Related posts

Leave a Reply