BREAKING – ADESH PARMINDER SINGH: : तबलिगी जमात के गैरजिम्मेदारी के चलते करोना जैसी महामारी को देश भर मे फैला दिया- विजय सांपला April 15, 2020April 15, 2020 Adesh Parminder Singh ADESH PARMINDER SINGHCHANDIGARHCANADIAN DOABA TIMES : करोना के संकट के समय पंजाब में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है जोकि लवली यूनिवर्सिटी फगवाड़ा स्थित यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों द्वारा लगभग 2500 से 3000 छात्र उनके कैंपस में बिना प्रशासन की जानकारी के रुके होने की सूचना उस समय बाहर आई जब महाराष्ट्र की एक छात्रा नीतू चौहान , जोकि करोना से पीड़ित थी और 2 महीने से कैंपस में ही थी उसे करोना कैसे हो गया यह एक बड़ा सवाल है , कैंपस के अंदर एक कुक की भी बीमारी के चलते मौत हो गई जो इस तरफ इशारा कर रहा है वायरस का संक्रमण एलपीयू के कैंपस के अंदर फंसे छात्रों के बीच में फैला हो सकता है । इस सारे सिलसिले में प्रबंधकों की गैर कुशलता व गैर जिम्मेदारी भरी भूमिका को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने यह मामला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाते हुए एक पत्र लिखा । पत्र में श्री सापला ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि देश उनके कुशल नेतृत्व में करोना का बहुत अच्छी तरह से मुकाबला कर रहा था। परंतु तबलिगी जमात के गैरजिम्मेदारी के चलते करोना जैसी महामारी को देश भर मे फैला दिया इसी प्रकार का मिलता जुलता जो मामला एलपीयू के कैंपस में घटित घटना से मिलता-जुलता दिखता है ।उन्होंने कहा कि इस वक्त देश संकट काल में है। जिस वजह से मानवता और इंसानियत की रक्षा करना सबसे पहला धर्म और कर्तव्य है। उन्होंने जिला प्रशासन पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा जो दिख रहा है उसके चलते जिला प्रशासन को प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर छात्रों को आजाद करवाने, उनकी पूरी जांच पड़ताल कराने की जिम्मेदारी बनती थी। जबकि वहीं प्रशासन प्रबंधन की तरफ से मीडिया को सफई देता फिर रहा है ।इससे ऐसा लग रहा है जैसे धनबल के आगे पंजाब सरकार ने घुटने टेक दिए हैं । जहां एक तरफ तबलिगही जमात के कारण पूरे देश में करोना महामारी फेली। लवली यूनिवर्सिटी जिसमें कई राज्यों एवं विदेशों के छात्र भी पढ़ रहे हैं के ऐसे गैर जिम्मेदार रवैये के कारण छात्रों द्वारा अन्य राज्यों में भी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है । तबलीगी जमात तो पूरे विश्व में अपने इस रवैये के कारण नफरत का पात्र बनें परंतु लवली के प्रशासकों के खिलाफ प्रशासन बचाता नजर आ रहा है Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...