BREAKING…गढशंकर में एक नौजवान का बेरहमी से किया कत्ल



गढ़शंकर 6 सितंबर (अश्वनी शर्मा) : स्थानीय शहर के नंगल रोड पर गांव शाहपुर के पास एक गुर्जर डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुश्ताक (20) पुत्र रौशन दीन के तौर पर हुई है तथा इसकी लाश घर के पास ही लटकती हुई बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुश्ताक के शरीर पर कट के निशान भी थे।जिससे संदेह लगाया जा सकता है कि मृतक नौजवान का कत्ल करके उसकी लाश लटकाया गया था। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही डी एस पी गढशंकर सतीश कुमार, एस एच ओ इकबाल सिंह पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
 

Related posts

Leave a Reply