BREAKING..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित कई अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज


पठानकोट,14 सिंतबर(राजिंदर सिंह राजन) : पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं और वर्करों पर कोविड़-19 संबंधी सरकार की ओर से जारी हिदायतों का उलंघन्ना करने पर पठानकोट के डिविजन नंबर 1 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रधान शर्मा के साथ पूर्व पार्षद विक्की रामपाल, सुदेश शर्मा, संजय शर्मा,सुनील कुमार एवं 35 से 40 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270,188 डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 की धारा 51 एवं एपिडेमिक डीजीज एक्ट 1897 की धारा 3लगाई गई है।उक्त पर रविवार को फन प्वाईट नजदीक करथोली मोहल्ला में राजनितिक मीटिंग करने के चलते मामला दर्ज किया गया है। 

Related posts

Leave a Reply