BREAKING..सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबडा में तैनात समाजिक अध्यापिका की कोरोना से more Read

लांबडा, 27 नवंबर(CDT) : आज लांबडा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात बतौर समाजिक शिक्षा की शिक्षका मैडम इंदु चमन की कोरोना कारण मौत हो गई। बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा स्कूल खोलने के साथ साथ सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के कोरोना टैस्ट करवाए गए थे। जिसमें लांबडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 स्टाफ मैंबर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसमें आज शाम मैडम इंदु चमन का देहांत हो गया। जिससे स्कूलों के अध्यापकों में शौक की लहर दौड़ गई है। 

Related posts

Leave a Reply