BREAKING..दसूहा में दिन-दहाड़े लुटेरे तेज हथियार दिखाकर दो महिलाओं से 4 तोले 4 ग्राम सोने के गहने छीनकर फरार

दसूहा 4 नवंबर (चौधरी) :दसूहा व दसूहा के आसपास के क्षेत्रों में आजकल लुटेरों का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती शाम गांव खुड्डा में लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर करियाना की दुकान से लगभग डेढ लाख रुपये छीनकर फरार हो जाने की वारदात अभी तक पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई थी। उधर आज दिन दहाड़े दो लुटेरों हाजीपुर रोड पर पडते गांव मानक के मोड पर दवाई लेकर घर लौट रही दो महिलाओं से लगभग 4 तोले 4 ग्राम के सोना छीनने का समाचार प्राप्त हुआ है ।इस सबंधी जानकारी देते हुए लखवीर कौर पत्नी गुरदीप सिंह (40) तथा गुरदेव कौर पत्नी दीदार सिंह(70) निवासी मानक ने बताया कि हम दोनों प्रतिदिन दवाई लेने के लिए हाजीपुर जाया करते थे। आज दोपहर 12.30 बजे के करीब हम दवाई लेकर हाजीपुर रोड से जैसे ही अपने गांव मानक के मोड पर मुडे तो गन्ने के कमाद से दो लुटेरों निकले। जिन्होंने तेजधार हथियार दिखाकर हम दोनों को पकड कर पीटा। लखवीर कौर ने बताया उसके उपरांत मेरे से सोने का 3 तोले का कंगन तथा 1 तोले की गले में डाली चेन व गुरदेव कौर से 4 ग्राम सोने की रिंग छीन कर फरार हो गए। लुटेरों ने कहा कि अगर सोना नहीं उतारना तो गोली मार देंगे। लुटेरों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलते एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह व ए एस आई सुरजीत सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीडितों से वारदात की जानकारी ली।

Related posts

Leave a Reply