BREAKING..दसूहा में दिन-दहाड़े बडी वारदात,लुटेरे बुजुर्ग दम्पति से दो तोले सोने की चेन व उनकी स्कूटरी छीनकर फरार

दसूहा 16 अक्तूबर (चौधरी ) : आज दसूहा में दिन-दहाड़े दो नौजवान लुटेरों ने बैंक से लौट रहे बुजुर्ग दम्पति को दातर दिखाकर एक बडी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के हाजीपुर चौक में पुलिस के कर्मचारी हमेशा चालान काटने में मशरूफ रहते हैं।उधर लुटेरे दिन दहाड़े बडी वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवराज मोहन धीर(70) पुत्र गंगाधर धीर तथा अनीता धीर(60) पत्नी युवराज मोहन धीर निवासी धीर मुहल्ला डेढ़ बजे के करीब बैंक से अपनी टी वी एस स्कूटरी नंबर जे एच 10 टी 5264 पर घर लौट रहे थे।उन्होंने बतया कि जब हम मुहल्ला शेखां पहुचें तो दो मोटरसाइकिल सवार नौजवान सामने खडे थे।
(वारदात को अंजाम देते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद लुटेरा)

जिसमें एक नौजवान मोना तथा एक केसधारी था। उनमें से मोना नौजवान भाग कर हमारी स्कूटरी के एकदम सामने आ गया। जैसे ही हमारी स्कूटरी धीरे हुई तो उसने मेरी पत्नी को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया और उनके गले से 2 तोले की चेन छीन ली। जैसे ही मैंने उसको पकडने की कोशिश की तो दूसरे केसधारी नौजवान ने दातर निकालकर हमें धमकाया और बोला आगे बढे तो काट देंगे। लुटेरों ने मौके का फायदा उठाकर हमारी स्कूटरी भी छीनकर ले गए। लुटेरे सी सी टी वी फुटेज में कैद हो चुके हैं।उन्होंने यह भी बताया घटना स्थल के पास एक करियाने की दुकान के मालिक ने भी लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की परंतु लुटेरों भागने में सफल रहे। पीडित परिवार ने इस सबंधी दसूहा पहुंच को सूचित कर दिया है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है या नहीं। 

Related posts

Leave a Reply