BREAKING.. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत

दसूहा 21 दिसंबर (चौधरी) : देर शाम एस डी एम चौंक दसूहा में एक मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी झिंगड कलां दसूहा से अपने मोटरसाइकिल नंबर पी बी 21 सी 2880 पर सवार होकर गांव झिंगड कलां जा रहे थे। जब वह एस डी एम चौंक दसूहा के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दसूहा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दसूहा पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर लाश को सिविल अस्पताल दसूहा में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दी गई है। 

Related posts

Leave a Reply