BREAKING..टिकट की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक इंदू बाला के घर के बाहर लगाए मुर्दाबाद के नारे

मिलने आए कार्यकर्ताओं के लिए घर का गेट तक ना खोला

विधायक इंदूबाला के घर के द्वार पर पूर्व पार्षद निर्मल दास के नेतृत्व में पहुंचे थे कांग्रेस कार्यकर्ता


होशियारपुर 8 नवंबर (CDT) : मुकेरियां से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के मौजूदा विधायक मैडम इंदू के घर के समक्ष मुरादाबाद के नारे लगाने का समाचार सामने आया है। जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसकी पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेरियां के वार्ड नंबर 15 से नगर कौंसिल चुनावों में टिकट की मांग को लेकर विधयक इंदू बाला के घर के द्वार पर पूर्व पार्षद निर्मल दास के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उस समय भारी शर्मिंदगी उठानी पडी जब विधायक के घर का इन कार्यकताओं के लिए गेट तक न खुला। रोष स्वरूप पार्टघ कार्यकर्ताओं ने इंदू बाला मुर्दावाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन कार्र्यकत्ताओं ने कांग्रेस टिकट की तरफ से चुनाव न लडने का फैसला किया तथा कांग्रेस को प्रत्येक वार्ड में कडी टक्कर देने का भी प्रण लिया। 

Related posts

Leave a Reply