UPDATED.. नकाबपोश लुटेरों ने टांडा के बैंक में दिया बडी वारदात को अंजाम, लाखों की हुई चोरी

टांडा 2जुलाई, : आज होशियारपुर के हल्का टांडा में सुबह पौने 11 बजे के करीब नकाबपोश लुटेरों ने एक बैंक में बडी वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार टांडा के गांव गिल्जियां में तीन नकाबपोश लुटेरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में पिस्तौल की नौक पर लाखों रुपए की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की सारी घटना बैंक के सी सी टी वी फुटेज में कैद हो गई है।

लुटेरों ने बैंक में मौजूद दो कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर करीब 11 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के समय, बैंक प्रबंधक पवन कुमार पास के एक गाँव में एक ग्राहक के पास गए थे और बैंक के पास कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। जैसे ही डकैती की घटना की सूचना मिली। एस पी टांडा दलजीत सिंह खख और थाना मुखी बिक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और फुटेज की मदद से जांच शुरू की गई है।
Edited by :Choudhary

Related posts

Leave a Reply