BREAKING..दसूहा के गांव रलना में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बडी वारदात को दिया अंजाम,करियाना की दुकान से रिवाल्वर से फायर कर 1 लाख की नकदी लूटकर फरार

दसूहा 3 अक्टूबर (चौधरी) :आज देर शाम दसूहा के गांव रलना में तीन लुटेरों ने एक करियाना की बडी दुकान में घुसकर रिवाल्वर दिखाकर हवाई फायर करके दुकानदार से एक लाख रुपये की राशि लूट कर फरार होने का मामला सामने आया हैै।
इस सबंधी जानकारी देते हुए नवजोत सिंह पुत्र स्व बलविंदर सिंह निवासी खुड्डा ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान पर मौजूद थे तथा आज देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात लुटेरे आए और दुकान के भीतर आए और आते रिवाल्वर तान कर पैसों की मांग की।

इस दौरान वे तथा दुकान पर मौजूद ग्राहक घबरा गए। लुटेरों द्वारा पैसों की मांग करने के दौरान उन्होंने 2 हवाई फायर भी किए तथा गल्ले में पडी करीब 1 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन कर आस पास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।सी सी टी वी फुटेज में लुटेरे मुंह बांधे हुए थे और वारदात को अंजाम देकर फायर हो गए। सूचना मिलते ही दसूहा पुलिस हरकत में गई है।

जगह जगह नाकाबंदी कर दी गई है लुटेरों की तलाश जारी है : डी एस पी दसूहा मुनीश शर्मा

इस सबंधी दसूहा के डी एस पी मुनीश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने यह एरिया दसूहा का ही है  पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश जारी है। लुटेरों की तलाश के लिए कुछ टीमोंं का गठन किया गया है।

Related posts

Leave a Reply