BREAKING..दसूहा के गांव पनवां में गुज्जरों के डेरे पर नौकर की लाश दस फीट गड्ढे में दबाई, दसूहा पुलिस द्वारा बरामद


दसूहा 12 नवंबर (चौधरी) : दसूहा के गांव पनवां में गुज्जरों के डेरे पर एक मुखबिर की सूचना पर दसूहा पुलिस ने कारवाई करते हुए गुज्जरों के डेरे पर नौकर रणजीत सिंह की लाश एक दस फीट गहरे गड्ढे में दबाई गई निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

दसूहा पुलिस ने डेरे पर गांव पनवां के सरपंच तथा पूरी पंचायत के सामने दस फीट गड्ढे में दबाई गई लाश को बाहर निकाल कारवाई शुरू कर दी है ।नौकर रणजीत का शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे एक आध दिन पहले ही वहां दबाया गया है।सरपंच संजीव शर्मा ने बताया कि गुज्जर मसरदीन बीती रात ही अपनी पत्नी,बेटे तथा बेटियों सहित ग़ायब हो गया था ।

Related posts

Leave a Reply