BREAKING..पुरानी रंजिश के चलते सब्जी मंडी आढ़त यूनियन के दो गुटों में हुए झगड़े में मौजूदा अध्यक्ष तथा साथी जख्मी! पूर्व अध्यक्ष तथा उसके साथियों द्धारा किए गए फायर! दसूहा हाईवे प्लाजा के बाहर हुआ गुंडागर्दी का नंगा नाच !

(झगड़े में जख्मी हुए व दसूहा अस्पताल में इलाज दौरान मौजूदा अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ विक्की)
दसूहा 23 अक्टूबर (चौधरी) : सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई पुरानी रंजिश के चलते आज हाईवे प्लाजा के बाहर दोनों गुटों के हुए झगड़े में मौजूदा अध्यक्ष तथा साथी जख्मी हुए हैं !गुंडागर्दी के इस नंगे नाच के दौरान पूर्व अध्यक्ष ने दूसरे पक्ष पर छः सात गोलियां चलाने तथा उनके साथियों के पास तीन रिवाल्वर होने का भी आरोप लगाया है !मौजूदा अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र प्यारा सिंह ने बताया कि आढ़ती यूनियन के पुराने झगड़े को निपटाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों ने एक बैठक हाईवे प्लाजा पर आयोजित की थी !

जब वह अपने साथी आढतियों के साथ वहां पहुंचे तो विशाल जुलका उसका भाई विक्रम तथा मंगल सिंह मंगा ने उन्हें बाहर बुलाया! जब वह बाहर निकले तो जौली जुलका तथा मंगल सिंह तथा उनके एक अज्ञात साथी ने अपने अपने हाथों में पकड़े रिवाल्वरों से छः सात फायर करने के साथ-साथ हम पर तलवार तथा दातर इत्यादि से हमला कर मुझे तथा रोबिन को जख्मी कर दिया! यह लोग तीन चार गाडिय़ों में 10/15 लोग भरकर आए थे !बुरी तरह जख्मी होने के कारण मुझे तथा मेरे साथी रोबिन को दसूहा सिविल अस्पताल में हमारे साथी ले आए !
घायल
(घायल अवस्था में अस्पताल में जेरे इलाज मौजूदा अध्यक्ष का साथी)

रंजिश की क्या है वजह

रंजिश की वजह है फरवरी 2020 में हुआ अध्यक्ष का चुनाव है। मौजूदा अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि चुनाव के समय जौली जुलका ने धमकी दी थी कि चुनाव के लिए वह न तो वोटिंग होने देगा तथा न ही सर्वसम्मति होने देगा! मगर हरजीत सिंह विक्की को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया! तब जौली जुलका ने इसके विरोध मे अपने साथी छः सात आढतियों की अलग यूनियन बना ली !हरजीत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जुलका ने उसकी दाढ़ी पर भी हाथ डाला था! इसी का आज समझौता रखा गया था! 

दूसरा पक्ष____________!

दूसरे पक्ष के विक्रम जुलका से जब उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कभी आपसी लडाई हुई ही नहीं थी मात्र तू तू मैं मैं हुई थी! आज गणमान्य व्यक्तियों ने मुझेे समझौते के लिए बुलाया था! दूसरे पक्ष के वहां पहुंच जाने पर जब मैं,मेरा भाई तथा मेरा दोस्त मंगल सिंह मंगा जब वहां पहुंचे तो बाहर ही हमें गिंदर,विक्की, जुग्गु,विक्की ठेकेदार तथा उनके अन्य साथियों ने मिलकर हम तीनों के साथ मारपीट की है !

जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी : डी एस पी मुनीश शर्मा

इस सम्बन्ध मे डी एस पी दसूहा मुनीश शर्मा ने बताया कि अभी जांच चल रही है !सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच गई थी! जांच मे जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply