BREAKING..गन्ने से लद्दी ट्राली को बचाते बचाते ट्रक पुली से नीचे गिरा,ट्रक ड्राइवर बाल बाल बचे

गढ़दीवाला 6 दिसंबर (चौधरी) : स्थानीय बस स्टैंड के नजदीक एक बजरी से भरा ट्रक पुली से नीचे गिरने का समाचार मिला है। ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिंह ने बताया कि मैं बजरी से भरा ट्रक नंबर पी बी 11 ए यू 9085 पठानकोट से मंडी गोबिंदगढ़ लेकर जा रहा था। जब वह 8.45/ 9 बजे के करीब गढ़दीवाला बस स्टैंड के नजदीक बनी पुली पर पहुंचा तो एक गन्ने से लद्दी ट्राली स्पीड से अचानक ट्रक मेरी तरफ आ गई। जिसके चलते ट्राली को बचाने के चक्कर में ट्रक पुली से नीचे गिर गया। जिससे ट्रक पूरी तरह डैमेंज हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गए। ट्राली ड्राइवर मौके से ट्राली लेकर चले गए।

Related posts

Leave a Reply