BREAKING.. दसूहा क्षेत्र के बस अड्डा घोगरा से दो अज्ञात औरतों ने तीन महीने की बच्ची को किया अगवा

घोगरा/दसूहा 22 दिसंबर (चौधरी) :बीती रात अड्डा घोगरा में 3 महीने की बच्ची चोरी होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन पत्नी रिषी राम निवासी बारा कलां जिला सुजानपुर यू पी हाल निवासी घोगरा,जो पिछले 15 वर्षो से गांव घोगरा में किराये के मकान पर परिवार सहित रह रहा है। वह सब्जी बेचने का काम करता है तथा उसकी पत्नी ने दाने भूनने की भट्ठी लगाई हुई है।

(अगवा बच्ची की फोटो दिखाते पिता रिषी तथा अन्य)

बीती रात वह भट्ठी पर दाने भून रही थी तो इस दौरान 2 अज्ञात औरतें जिन्होंने मुंह पर मास्क पहने हुए थीं,दाने लेने के बहाने आई तो उन्होंने मां के साथ खेल रही बच्ची मानवी के साथ खेलने की इच्छा जताई तथा खेलने के बहाने बच्ची मानवी को ले लिया।जब मानवी की माता भूने हुए दाने देने लगी तो वह औरतें नन्हीं बच्ची को लेकर फरार हो चुकी थी। परिवार इसके चलते सदमे में हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एस एच ओ दसूहा मलकीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।

(सदमें में बैठा परिवार तथाा अन्य )

Related posts

Leave a Reply