BREAKING : दसूहा के गांव नारायणगढ़ के 60 बर्षीय करनैल सिंह की न्यूयार्क में क्रोना से मौत

दसूहा के गांव नारायणगढ़ के 60 बर्षीय करनैल सिंह की न्यूयार्क में मौत की खबर से पूरे गांव में सोग का माहौल

 DASUYA / HOSHIARPUR  (पंकज शर्मा, जगतार गिल ) दसूहा के गांव नारायणगढ़ के 60 बर्षीय करनैल सिंह की न्यूयार्क में मौत होने का समाचार है । मृतक के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि उनका भाई पिछले करीब 25 वर्षो से अमरीका में रहता था जोकि वहां न्यूयार्क सिटी में टेक्सी चालक का काम कर रहा था तथा उसके  बच्चे और पत्नी इटली में है । उन्होंने बताया कि  उनके भाई की क्रोना से मौत की बेहद दुखद खबर उनको फोन पर मिली।

उन्होंने बताया कि करनैल सिंह टेक्सी चलाने का कार्य करता था जोकि करीब 25 वर्षों से गांव नही आया था। उनके भाई का परिवार भी विदेश में ही रहता है। करनैल सिंह की न्यूयार्क में मौत होने की खबर से पूरे गांव में सोग का माहौल है।

Related posts

Leave a Reply