BREAKING.. रविवार से लापता नौजवान की लाश एक खंडहर बिल्डिंग से मिली,पुलिस.. more read

पठानकोट 3 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : डल्हौजी रोड स्थित नैरोगेज रेलवे लाइन के पास खंडहर बिल्डिंग में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान रोहित कुमार (31) निवासी मोहल्ला रामपुरा का रहने वाला था। भाई अमित कुमार ने बताया कि रोहित कुमार सब्जी की रेहड़ी लगाता था। रोहित रविवार सवेरे 11 बजे घर से बाइक लेकर गया था, लेकिन रात 8 बजे तक घर वापिस नहीं आया।

उन्होंने भाई रोहित को काफी ढूंढ़ा और उसके मोबाइल पर काफी फोन किए, लेकिन रोहित ने फोन रिसीव नहीं किए। सोमवार को रोहित का मोबाइल नंबर स्विच आफ हो गया। रोहित की जेब में 10 हजार रुपए भी थे। उन्होंने रोहित के लापता की शिकायत थाना डिवीजन नं.2 में दर्ज करवाई थी। उन्हें वीरवार को पुलिस से पता चला कि डल्हौजी रोड पर नैरोगेज रेलवे लाइन के पास खंडहर बिल्डिंग में लाश मिली है।

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो भाई की लाश थी। थाना डिवीजन नं.1 प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को राहगिर से सूचना मिली थी कि खंडहर बिल्डिंग से बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक की लाश थी। पुलिस ने परिवार को सूचित कर लाश कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिवार के बयान पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Reply