breaking : होशियारपुर-जालंधर रोड पर दो कारों में टक्कर, पांच घायल

होशियारपुर (SUKHWINDER, VIKAS JULKA, SATWINDER SINGH)

होशियारपुर जालंधर मार्ग पर नंगल श्यामा चौक में दो कारों की करीब 8:00 बजे आमने सामने टक्कर होने से इसमें सवार 5 लोग जख्मी हो गए। अल्टो कार में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को गंभीर हालत में जौहल अस्पताल पहुंचाया गया जबकि एक औरत के अलावा चार लोगों को मामूली चोटें आई और उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया।

 

जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड पर नंगल श्यामा चौक में पुलिस का नाका होने के चलते इसमें बैरीकेड सड़क में ही पड़े रहते हैं जो के हादसे का कारण बन जाते हैं आज भी वैगनआर कार होशियारपुर की तरफ से आ रही थी जिसमें मां बेटा स्वार थे। उनको आगे पढ़े हुए बैरीकेड के चलते उनकी कार रोड पर ही खड़ी अल्टो कार से जा टकराई अल्टो कार में भी दो व्यक्ति आगे और पीछे बैठा हुआ था जिनको काफी चोटे लगी हैं।

Related posts

Leave a Reply