BREKING.. ट्यूशन पढने गई बच्ची को निजी स्कूल महिला टीचर ने पीटा,आंख पर चोट के निशान,पेरेंट्स पहुंचे more read..

पठानकोट 2 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : निजी स्कूल की एक महिला टीचर की ओर से 6 वर्ष की छोटी बच्ची को पिटने का मामला सामने आया है।जिसके संबध में एक छोटी बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई। पुलिस को की गई शिकायत के संबध में जानकारी देते हुए आनंदपुर टंकी के पास रहने वाले पीडि़त बच्ची के पिता पारस मनी ने बताया कि उनकी 6 वर्ष की बेटी जो कल 3 बजे उक्त महिला टीचर के घर ट्यूशन पडऩे गई थी और टयूशन पढऩे के बाद जब वह घर आई तो उसकी बाईं आंख पर चोट के निशान था। जब उन्होंने बेटी को चोट लगने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि उसकी मैडम ने उसको मारा है और इसकी जांच करवाकर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।

बच्ची का मेडीकल करवा लिया गया है, जांंच के आधार बनती
कारवाई की जाएगी : प्रमोद कुमार


वहीं पीडि़त पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत के बारे में जब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि छोटी बच्ची का मैडिकल करवा लिया है और इस मामले की जांच हेतु ए.एस.आई. की डयूटी लगा दी गई है और जांच करने के बाद जो मामला प्रकाश में आएगा उस अधार पर बनती कारवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply