BREKING.. तलवाड़ा में आल्टो कार एक्टिवा से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,दो महिला टीचर गंभीर जख्मी

तलवाड़ा / दसूहा 17 मार्च (चौधरी) : आज तलवाड़ा में एक आल्टो कार व एक्टिवा की टक्कर होने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड सेे जा टकराई। जिसमें एक्टिवा सवार दो महिलाएं गंभीर जख्मी हो गई |जानकारी के अनुसार दोपहर स्कूल में छुट्टी के होने के बाद डीएवी स्कूल की टीचर ममता भाटिया अपनी सहयोगी टीचर रंजना देवी को उसके घर तलवाड़ा के साथ लगते गाँव डोहर छोड़ने जा रही थी तो सडक को क्रास करते समय उनकी स्कूटी नम्बर पीबी07-ए टी-6140 ,मुख्य सडक पर जा रही आल्टो कार नंबर पी बी 07 ए के1877 की चपेट में आ गई ,टक्कर इतनी जबर्दस्त थी के कार अनियंंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई |कार को तलवाड़ा ब्लाक के गाँव रजवाल के तरसेम सिंह चला रहे थे |कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई जबकि स्कूटी सवार दोनों स्कूल महिला टीचरों को गंभीर जख्मी हालत में बीबीएमबी अस्पताल लेे जाया गयाा। यहाँ गंभीर हालत में जख्मी हुई ममता भाटिया पत्नी अरुण भाटिया को जालंधर रेफर कर दिया गया|सूचना मिलते ही मौके पर ए एसआई निर्मल सिंह और वरिंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जख्मी महिला जिसे बाहर रेफर किया गया है के बयानों के बाद ही अगली कारवाई हो सकेगी|

Related posts

Leave a Reply