#brham_shanker_zimpa : नगर निगम अधिकारियों को सडक़ के निर्माण को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश

होशियारपुर की हर समस्या का समयबद्ध ढंग से किया जा रहा है समाधान: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 17 में 35 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि ने कहा कि होशियारपुर वासियों की हर समस्या का समयबद्ध ढंग से समाधान किया जा रहा है और लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। वे आज वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 17 में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में 14 लाख रुपए की लागत व वार्ड नंबर 17 में 20.78 लाख रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाका निवासियों की लंबे समय से इस गली के निर्माण की मांग थी, जिसको पहल के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके में विकास कार्य इसी तरह जारी रहेंगे ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस दौरान नगर निगम अधिकारियों को सडक़ के निर्माण को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हमेशा से ही प्राथमिकता रही है कि लोगों को समय पर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जाए। इसके लिए प्रदेश में शहरों व गांवों में विकास कार्य लगातार जारी हैं।
इस मौके पर पार्षद लवकेश ओहरी, पार्षद मंजीत कौर, मोहन लाल, समेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply