BUREAU RAJAN : चीफ सैनेटरी इंसपैकटर विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जिला पठानकोट में व्यापक सतर पर सफाई अभियान


RAJINDER RAJAN
BUREAU
CANADIAN DOABA TIMES


पठानकोट नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देश तहत कोरोना वायरस से बचाव हेतु चीफ सैनेटरी इंसपैकटर विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जिला पठानकोट में व्यापक सतर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इसी कडी में आज युवा कांग्रेस नेता एडवोकेट पंकज महाजन की देखरेख में जम्मू जालंधर बाइपास पर सड़क किनारे स्थित घरों व दुकानों में सैनिटाइजर स्प्रे करवाई गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंकज महाजन ने बताया कि आज उनके क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सुपरवाइज़र राजेश(चांदी) व दीपक भट्टी के सहयोग से सैनिटाइजर स्प्रे करवाई गई है।उन्होंने लोगों से अपील की इस महामारी से बचाव हेतू अपने घरों में रहें,सवचछता का अत्यधिक ध्यान रखें व मास्क पहनकर रखें।

Related posts

Leave a Reply