विधान सभा में कानून पास कर काग्रेस ने जीता किसानों का दिल

(इंਟੇक यूनियन के अध्यक्ष विजय शर्मा)

कैप्टन सरकार ने किसानों के हित्तों के लिये लिया बड़ा फैसला : विजय शर्मा

जुगियाल/ पठानकोट(के.के हैप्पी ) : केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों को रद करने और किसानों को बचाने के लिये तीन नये कानून पारित करके कैप्टन अमरेंद्र सिंह पंजाब के मुख्य मंत्री ने एक नया इतिहास रचा है। जिसमे ना केवल पंजाब बल्कि पूरे देश के किसानों के दिलों को छुआ है। उक्त विचार रणजीत सागर बांध परियोजना पर गठित इंटेक यूनियन  के स्थानीय अध्यक्ष विजय शर्मा ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात करते हुये व्यक्त किये। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह जिन्हें पानियों का इंटेक यूनियन के अध्यक्ष विजय शर्मा। रक्षक के रूप मे जाना जाता और अब किसानों के रक्षक के रूप मे भी जाना जायेगा और पंजाब के किसानों के लिये पंजाब सरकार की ओर से लाए गये तीन बिल वरदान साबित हुए।

आज कैप्टन सरकार के फैसले की विपक्ष पार्टियों के नेता भी प्रशंसा कर रहे है। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपनी सीट और अहुदे की परवाह ना करते हुये एक इतिहासिक  फैसला ले कर यह साबित कर दिया कि पंजाब मे ऐक मात्र काग्रेस पार्टी ही है जो किसानों के हित्तों के बारे मे सोच रही है। उन्होने केंद्र सरकार की अलोचना करते हुये कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बड़े बड़े उद्योग पतियों को फायदा देने की मंशा से सब कुछ प्राईवेट अदारों को देने पर तुली हुई है। इसी के तरह ही किसानों की जमीनों को हड़पने की साजिश से केंद्र ने किसान विरोधी कानून बनाए है पर प्रदेश की काग्रेस सरकार केंद्र की यह मंशा को पूरा नही होने देखी और पूरे प्रदेश के किसानों के हित्तों के लिए हर समय उनके पक्ष मे खड़ी है। 
 

Related posts

Leave a Reply