ज़िला फ़ूड कमिश्नर की और से घरोटा इलाके में छापेमारी करके,10 के भरे सैंपल

(ज़िला फ़ूड कमिश्नर डॉक्टर जी एस पन्नू छापेमारी के उपरांत पंफलेट वितरित कर दुकानदारों को जागरूक करते हुए)

मास्क,सामाजिक दूरी,सरकारी गाइड लाइन का पालन करने के अतिरिक्त कोरोना टेस्ट करवाने का किया आह्वान

घरोटा 28 अगस्त (शम्मी महाजन) : सेहत विभाग की ओर से खान-पान की वस्तुओं की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु घरोटा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत डेरी, हलवाई तथा करियाना कि करीब 10 दुकानों से सैंपल भरे गये। जिला फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉक्टर जीएस पन्नू के नेतृत्व में फूड सेफ्टी अफसर हरसिमरत कौर इत्यादि टीम ने   बस अड्डा, छोटा बाजार ,केशव बाजार,इत्यादि इलाके के विभिन्न स्थानों पर सैंपल लेने के उपरांत दुकानदारों को साफ-सफाई तथा खुल्ला तेल,घटिया किस्म का देसी घी नहीं बेचने को प्रेरित किया ।

जिला फूड सेफ्टी कमिश्नर जीएस पन्नू ने 12लाख रुपए तक दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन और उसके ऊपर लाइसेंस लेने को प्रेरित किया।डॉक्टर जी एस पन्नू ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुकानदारों को मास्क डालने, सामाजिक दूरी के अतिरिक्त सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर दुकानदारों तथा लोगों को पंपलेट बांटकर करोना महामारी के प्रति जागरूक करने के अतिरिक्त दुकानदारों को सैंपलिंग करवाने हेतु प्रेरित किया। जिससे समय रहते इस महामारी से छुटकारा पाया जा सके।

Related posts

Leave a Reply