CANADIAN DOABA TIMES : कोरोना संक्रमित महिला ने अन्य 5000 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया

सियोल : (CDT MEDIA NETWORK) दक्षिण कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण कोरिया में एक कोरोना संक्रमित महिला ने अन्य 5000 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया।

61 साल की महिला की लापरवाही का खामियाजा पूरा साऊथ कोरिया भुगत रहा है। महिला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी सार्वजिनक स्थानों पर गई। इसके बाद महिला जहांजहां गई वहांवहां सक्रमण के मामले सामने आए।

जानकारी के अनुसार साउथ कोरिया की राजधानी के दक्षिण में 150 मील (240 किमी) दूर के डेगू शहर में एक महिला के कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण ये वायरस इतनी तेजी से फैला है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से साउथ कोरिया में अब तक 8961 लोग संक्रमित हैं। साथ ही अबतक वहां 111 लोगों की मौत हो चुकी है। ये महिला संक्रमित होने के बाद 9 फरवरी को ये शेंचोंजी चर्च गई, जिसके बाद वहां पर 1000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इसके अलावा महिला 14 फरवरी को क्वीन वैल होटल गई जिसके बाद वहां पर भी 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह से बढ़तेबढ़ते ये संख्या 5000 से ज्यादा लोगों तक पहुंच गई। धीरेधीरे यह वायरस पूरे साउथ कोरिया में फैल गया और किसी को इस बात का पता भी नहीं चला।

Related posts

Leave a Reply