CANADIAN DOABA TIMES : बाबा दीप सिंह सेवा दल ने करोना की रोकथाम के लिए विभिन्न गांवों में करवाई फाॅगिंग

गढ़दीवाला : (योगेश गुप्ता)  बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने करोना वायरस के चलते आज चौथे दिन फॉगिंग मशीन के साथ गांव बाहगा, सरहाला, कलियां, थेंदा चिपड़ा, जीया सहोता, गाल्लोवाल, तलवंडी जट्टां में स्प्रे की गई। इस मौके बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला के प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने समूह क्षेत्र निवासियों को नम्रता सहित बेनती की है कि सभी लोग प्रसाशन का पूर्ण सहयोग दें। क्षेत्र के लोग इस करोना भयानक बिमारी को हल्के से ना लें।

उन्होंने कहा सोसायटी की एम्बुलेंस की सेवा आम जनता के लिए 24 घंटे सेवाओं के तैयार है यदि किसी को कोई भी मुश्किल का सामना करना पडता है और एम्बुलेंस की जरूरत पडती है वह सोसायटी प्रधान से संपर्क कर सकता है। इस मौके परशोतम सिंह बाहगा, अमृतपाल सिंह सरां, सचिव मनिंदर सिंह,जगदीप सिंह, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, सोनू, गौरव, विशाल, राहुल, डाॅ जोगराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply