CANADIAN DOABA TIMES : GARHDIWALA – नौजवानों ने आम जनता को बांटे फ्री मास्क 

नौजवानों ने आम जनता को बांटे फ्री मास्क 
गढ़दीवाला :-24/3/2020 ( योगेश गुप्ता )  कोरोना वायरस के मद्देनजर नौजवानों ने वार्ड न 6 के लोगों को फ्री मासक बांटे गए। इस मौके यूथ कांग्रेस वाइस प्रधान अचिन शर्मा ने कहा कि हमें पंजाब सरकार व प्रसाशन का पूर्ण सहयोग देना चहिए ताकि इस भयानक बीमारी की जल्द से जल्द रोकथाम की जा सके। उन्होंने सभी से अपील की है कि 31 मार्च तक सभी लोग अपने अपने घरों में रहें।इस मौके वाइस प्रधान अचिन शर्मा, करनैल सिंह कलसी, सन्नी ढावा, सोनू डिपो, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply