CANADIAN DOABA TIMES : कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे पर पंजाब सरकार गंभीरता से ले रही है–कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे पर पंजाब सरकार गंभीरता से ले रही है–कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा
नवांशहर, 24  मार्च (जोशी)
नवांशहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में विस्तार होता देख पंजाब सरकार इस मसले को गंभीरता के साथ लेते हुए आज कैबिनेट मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने जिले के उच्च आधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की। अरोड़ा ने कहा कि नवांशहर एनआरआई एरिया हैं। इस लिए ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इसी सम्बन्धित मीटिंग की गई है। माननीय मुख्य मंत्री ने गंभीरता के साथ लेते हुए कर्फ़्यू लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह ज्यादातर अपने घरों के अंदर ही रहें और अपने हाथों को साफ रखें। पंजाब सरकार की तरफ से हर स्थिति के लिए पुख्ता प्रबंध किये हुए हैं। इस मौके विधायक अंगद सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply