CANADIAN DOABA TIMES : दिन रात चलने वाले इन नंबरों पर किसी भी मुश्किल के लिए किया जा सकता है सम्परक

कोविड -19 कर्फ़्यू –
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की लाईनों तीन से अब आठ की गई
01823 -227470, 227471, 227473, 227474, 227476, 227478, 227479, दिन रात चलने वाले इन नंबरों पर किसी भी मुश्किल के लिए किया जा सकता है सम्परक
नवांशहर, 27 मार्च (जोशी)
जिला प्रशासन की तरफ से चाइना कोविड -19 की रोकथाम और फैलाव के मद्देनर आम लोगों को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए लगाऐ कफर्यू के दौरान जरूरी सहूलतों को यकीनी बनाने के लिए बनाऐ जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की मौजूदा लाईनों को बढ़ा कर 8 कर दिया है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम इंचार्ज सहायक कमिशनर दीपजोत कौर पी सी एस ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम के आठ नंबर लगातार चल रहे हैं, जिन पर संपर्क करके जिले का कोई भी निवासी अपनी मुश्किल बता सकता है। इन कंट्रोल रूम नंबरों में 01823 -227470, 227471, 227473, 227474, 227476, 227478, 227479 और 227480 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि चाहे डिप्टी कमिशनर की हिदायतों सम्बन्धित सब डवीजनों के एस डी एम की तरफ से लोगों के लिए जरूरी जरूरी सेवाओं के प्रबंध किये हुए हैं, परंतु फिर भी किसी को कोई भी दिक्कत आती है तो वह इन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकता है।
कंट्रोल रूम पर तैनात सुपरडैंट माल हरिवन्दर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर आने वाले फोनों का इलेक्ट्रानिक डाटा तैयार करके, सम्बन्धित एस डी एम को मुश्किल का हल करवाने के लिए के साथ की के साथ भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply