CANADIAN DOABA TIMES : लोगों को क्रोना वायरस की बीमारी से बचाने के लिए होशियारपुर पुलिस वॉलिंटियर्स की मदद लेगी-एसएसपी गौरव गर्ग

होशियारपुर (ADESH) क्रोना वायरस की बीमारी से बचाने के लिए और लोगों को उनके घर तक जरूरी वस्तुएं पहुंचाने के लिए होशियारपुर पुलिस वॉलिंटियर्स की मदद लेगी.  इस संबंध में एसएसपी गौरव गर्ग ने बताया कि वॉलिंटियर्सके लिए आज 27 मार्च को दोपहर बाद 4:00 बजे तक इच्छुक लोग नंबर 79733-63708, 81467-49900, 98555-41006,9914718387 पर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन में अपना नाम, पिता का नाम, योग्यता और अपने अनुभव का भी कोई प्रमाण पत्र अटैच करें ताकि वॉलिंटियर्स की मास्टर लिस्ट तैयार की जा सके. उन्होंने कहा कि चुने जाने वाले वॉलिंटियर्स को 2500 से लेकर ₹5000 तक सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन चुने हुए वॉलिंटियर्स की ड्यूटी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाई जाएगी.  

Related posts

Leave a Reply