LATEST: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा अपनी नई आबकारी नीति की घोषणा, शराब ठेकेदारों सराहा

जालंधर : कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा अपनी नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी गई है जिसको राज्य के शराब ठेकेदारों ने काफी सराहा है। ठेकेदारों से बातचीत करने से पता चला है कि नई नीति को देखते हुए लगभग 80 से 90 प्रतिशत मौजूदा ठेकेदारों द्वारा अपने शराब के ठेकों को रिन्यू करवा लिया जाएगा।

शराब ठेकेदारों का कहना है कि पुराने ठेकेदारों को लाटरी की प्रणाली से सरकार ने बचा लिया जिससे अब उनमें अनावश्यक मुकाबलेबाजी नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि अगर नए स्तर से ठेकों की नीलामी करवाई जाती तो एक तो उससे सरकार को राजस्व का नुक्सान होता तथा साथ ही ठेकेदारों के हित भी प्रभावित होने थे। पहले ही मौजूदा वर्ष तो कोरोना की भेंट चढ़ गया है।

Related posts

Leave a Reply