कैप्टन सरकार ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटकर विरोधियों की बोलती करवाई बंद : यूथ प्रधान अचिन शर्मा

(प्रेसवार्ता दौरन जानकारी देते यूथ कांग्रेस प्रधान अचिन शर्मा)

गढ़दीवाला 15 अगस्त(चौधरी ) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे मुताबिक विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने की शुरुआत करके विरोधियों की बोलती बंद करवा दी है।यह विचार यूथ कांग्रेस ब्लॉक प्रधान अचिन शर्मा ने प्रैस वार्ता दौरान बातचीत करते हुए प्रकट किए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से साढ़े 3 साल के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग को सुविधाएं मुहैया करवाई गई है और जो वादे चुनावों में किए गए थे,वह सभी पूरे करके दिखाए गए है।

कांग्रेस सरकार का वादा किया था,जिसको कैप्टन सरकार ने पूरा करते स्मार्ट फोन देने की शुरुआत कर दी है।जिसके तहत पंजाब भर में बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे लगभग 1,73,823 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने का लक्ष्य तय किया गया है।उन्होंने कहा कि पंजाब स्मार्ट कुनैक्ट स्कीम तहत स्मार्ट फोन मिलने से विद्यार्थियों और युवाओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है,क्योंकि कोरोना काल दौरान स्कूलों में हो रही ऑनलाइन पढ़ाई के चलते यह स्मार्ट फोन विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा देंगे

Related posts

Leave a Reply